श्रीश्रीगुरु-गौरांगौ जयतः
श्रीश्रीगुरु-गौरांगौ जयतः
श्री भक्तिसिद्धांत वानी सेवा ट्रस्ट की ओर से अप्राकृत गौर वाणी का एक अभिनव प्रचार-प्रसार कौशल अपनाते हुए, श्रील श्याम दास बाबा द्वारा आयोजित एक सेवा परियोजना (श्री श्याम गो धाम तथा श्री सिद्धांत सरस्वती शिशु मंगल आश्रम) के वास्तव रुपांतरण के प्रयास को सफल बनाने में हम आप सभी के ईमानदार सहयोग की कामना करते है।
श्रीराधाकुंड के निकट – सूर्यकुंड-कोनोई रोड तथा मथुरा-बरसाना राजमार्ग संयोग स्थली– सुरभि गौशाला के पास, तहसील- गोवर्धन, मथुरा, २८१५०४
श्री श्याम गो धाम एवं श्री सिद्धांत सरस्वती शिशु मंगल आश्रम सेवा योजना के वास्तव रुपांतरण के प्रयास को सफल करें
जिनका भजन जीवन बिना किसी समझौते के परमसत्य की स्थापना के लिए पूर्णतया समर्पित है, जो संपूर्ण विश्व में अप्राकृत हरिकथा की बाढ़ लाते हैं, जिनकी अपार करुणा द्वारा गुरु-गौरांग एवं गौ-माता की अकैतव सेवा की अपार महिमा भली-भाती जानी जा सकती है, जिनके सिंह नाँद से भक्त के भेस में दुष्कृतों के और प्राकृत सहजियाओं के पसीने छूट जाते हैं, वह जो विदेश यात्रा या लाभ-पूजा-प्रतिष्ठा या मठ-मंदिरों की स्थापना या शिष्य ग्रहण के विषय में पूरी तरह से निर्लिप्त व उदासीन है, वे क्या इस दिव्य सेवा के उनके प्रकल्प का वास्तव रुपांतरण को सफल करने में आपकी सच्ची शुभकामनाओं और सहयोग की आशा न रखें!
श्रीश्री गौर हरि बोल !
留言